टाटा अपनी इस ईवी पर दे रहा है ₹1.40 लाख तक का बम्पर डिस्काउंट!
टाटा नेक्सन ईवी की पावरट्रेन (Tata Nexon EV May 2025 Offer)
टाटा नेक्सन EV में दो बैटरी पैक का ऑप्शन उपलब्ध है. पहला बैटरी पैक 30kWh क्षमता का है, जो 129bhp की अधिकतम पावर और 215Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, दूसरा 40.5kWh की बैटरी पैक के साथ आता है, जो 144bhp की अधिकतम पावर और 215Nm का टॉर्क जनरेट करता है
कंपनी का दावा है कि छोटे बैटरी पैक के साथ आपको सिंगल चार्ज में 325 किलोमीटर तक रेंज मिलती है, जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ यह रेंज 465 किलोमीटर तक हो जाती है.
नेक्सन ईवी की कीमत और फीचर्स (Tata Nexon EV May 2025 Offer)
नेक्सन ईवी के इंटीरियर्स में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और सिंगल पेन सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही, सेफ्टी के लिहाज से इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स और 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है. टाटा नेक्सन ईवी को भारत NCAP द्वारा फैमिली सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग भी मिली है.
इसकी कीमत की बात करें तो टाटा नेक्सन ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹12.49 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल में ₹17.19 लाख तक जाती है. अगर आप एक सेफ, स्टाइलिश और पर्यावरण फ्रेंडली कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह बेहतरीन मौका हो सकता है.