ZoyaPatel

शुभमन गिल टेस्ट टीम के कप्तान होंगे | 2018 में इंटरनेशनल डेब्यू किया, 'स्पाइडर मैन' की हिंदी डबिंग में आवाज दी

Mumbai

25 साल के शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान होंगे। BCCI ने शनिवार को मुंबई में हुई मीटिंग में इसका ऐलान किया। साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा भी हुई।


25 साल और 258 दिन की उम्र में गिल टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले 5वें सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी (21 साल, 77 दिन), सचिन तेंदुलकर (23 साल, 169 दिन), कपिल देव (24 साल, 48 दिन) और रवि शास्त्री (25 साल, 229 दिन) हैं।


पिता का क्रिकेटर बनने का सपना गिल ने पूरा किया

शुभमन गिल के पिता लखविंदर सिंह एक किसान है और वो क्रिकेटर बनना चाहते थे। शुभमन को भी बचपन से क्रिकेट में दिलचस्पी थी और तीन साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू कर दी।

शुभमन के पिता ने बेटे के हुनर को पहचाने और खुद ही उसे ट्रेन करने का फैसला किया। वो हर दिन शुभमन को 500 से 700 बॉल फेंका करते। 2007 में पिता पूरे परिवार को लेकर मोहाली शिफ्ट हो गए ताकी शुभमन गिल की ट्रेनिंग में कोई कमी न आए। मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम है।

शुभमन के पिता ने एक इंटरव्यू में बताया है कि शुभमन क्रिकेट कोचिंग के लिए सुबह 3.30 बजे उठता था और 4 बजे एकेडमी पहुंच जाता था। दिनभर प्रैक्टिस करता और शाम को खड़े होकर सीनियर प्लेयर्स के सेशन को देखता था।

BCCI का बेस्ट जूनियर क्रिकेटर का अवॉर्ड भी मिला

शुभमन ने तकरीबन हर एज ग्रुप क्रिकेट खेला। साल 2014 में उन्होंने पंजाब के अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में शानदार 351 रन बनाए थे। वहीं, बल्लेबाज निर्मल सिंह के साथ उन्होंने अंडर-16 में पंजाब के लिए 587 की रिकॉर्ड पार्टनरशिप भी की थी।

पंजाब के लिए अंडर-16 डेब्यू पर उन्होंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ा था। लगातार इस तरह के बेमिसाल प्रदर्शन के चलते उन्हें साल 2013-14 और 2014-15 में BCCI का बेस्ट जूनियर क्रिकेटर का अवॉर्ड भी मिला।

साल 2018 में न्यूजीलैंड में टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनीं। उस टीम के कोच दिग्गज राहुल द्रविड़ थे, कप्तानी पृथ्वी शॉ ने की थी, और टीम के उप-कप्तान थे शुभमन गिल। वर्ल्डकप के 6 मौचों में शुभमन ने 372 रन बनाए थे और भारत को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में मनजोत कालरा ने 101 रनों की पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच रहे थे।

शुभमन को आउट करने पर मिलते थे 100 रुपए

लखविंदर सिंह बेटे शुभमन को क्रिकेट बनाने के लिए युवा गेंदबाजों को चुनौती देते को जो भी उनके बेटे को आउट करेगा, उन्हें वो 100 रुपए इनाम देंगे। ये सिलसिला 6 महीने तक चला और इसके चलते लखविंदर सिंह के बहुत सारे पैसे खर्च हुए। हालांकि उन्हें अपने बेटे पर पूरा भरोसा था कि एक न एक दिन उनके बेटे को कोई आउट न कर सकेगा।

स्पाइडर मैन के एनिमेटेड वर्जन में आवाज दे चुके हैं

शुभमन गिल क्रिकेट के साथ-साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी काफी डिमांड में हैं। वो 2023 में आई स्पाइडरमैन- अक्रोस द स्पाइडरवर्स के हिंदी और पंजाबी डब में अपनी आवाज दे चुके हैं। दरअसल, इस एनिमेटेड फिल्म में पवित्र प्रभाकर उर्फ स्पाइडर मैन इंडिया का एक कैरेक्टर है। इसी कैरेक्टर के हिंदी और पंजाबी डब के लिए गिल ने अपनी आवाज दी है जिसे लोगों ने काफी सराहा।

अवनीत कौर, सारा तेंदुलकर को डेट करने की चर्चा

25 साल के युवा शुभमन गिल क्रिकेट मैदान पर अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी के अलावा अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 16 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। एक्ट्रेस अवनीत कौर की भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान दुबई में ली गई तस्वीरों ने क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ उनके डेटिंग की अफवाहों को हवा दी थी।

इससे पहले भारतीय क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ अफेयर को लेकर शुभमन चर्चा में रहे। यहां तक कि स्टेडियम में भी फैंस शुभमन गिल को सारा तेंदुलकर का नाम लेकर चिढ़ाते रहे हैं।

IPL करियर

2018 से 2021 - कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

  • 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुभमन गिल को 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा।
  • 2018 में पहले सीजन में उन्होंने एक अर्धशतक के साथ 13 मुकाबलों में 203 रन बनाए।
  • 2019 के अपने दूसरे सीजन में 14 मैचों में उन्होंने तीन अर्धशतक के साथ 296 रन बनाए।
  • 2020 के सीजन में उन्होंने 440 रन बनाए।
  • 2021 के सीजन में 483 रन बनाए।

2022 से अब तक - गुजरात टाइटंस (GT)

  • 2022 के IPL मेगा ऑक्शन में, गुजरात टाइटंस (GT) ने शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपए में अपने ड्राफ्ट पिक्स के रूप में चुना।
  • 2022 में गिल ने 483 रन बनाए और टीम GT को डेब्यू सीजन में ही IPL चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
  • 2023 में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल प्रदर्शन किया और पूरे सीजन में 890 रन बनाए और ऑरेंज कैप (सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज) जीती। उन्होंने 3 शानदार शतक (101, 104, 129) लगाए। गुजरात टाइटंस को लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचाने में शुभमन का अहम योगदान रहा। हालांकि, फाइनल में GT चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई।
  • 2024 में गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान के रूप में अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने 12 मैचों में 38.73 की औसत और 147.40 की स्ट्राइक रेट से कुल 426 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे।
  • इंटरनेशनल करियर

    • शुभमन गिल ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 55 वनडे मैचों में 59.04 की औसत से 2,775 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में इनका हाईएस्ट स्कोर 208 रन (न्यूजीलैंड के खिलाफ) है।
    • शुभमन ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने 32 टेस्ट मैचों में 35.05 की औसत से 3,159 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में इनका हाईएस्ट स्कोर 128 रन (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) है।
    • वहीं, 2023 में श्रीलंका के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। टी20 में इन्होंने 21 मैचों में 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में हाईएस्ट स्कोर 126 रन (न्यूजीलैंड के खिलाफ)है।
    • इंग्लैंड दौरे पर टीम की कमान संभालेंगे शुभमन

      BCCI ने शुभमन गिल की कप्तानी के साथ-साथ इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा भी की। 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे में भारत को 5 टेस्ट खेलने हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम में साई सुदर्शन और करुण नायर को जगह मिली है। वहीं शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है।

Ahmedabad