ZoyaPatel

छत्तीसगढ़ बोर्ड: जिले में Top करने वाले बच्चों को कलेक्टर ने किया सम्मानित

Mumbai

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने पर जिले के 34 टॉप विद्यार्थियों को कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने अपने हाथों से फूल माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर और उपहार देकर सम्मानित किया। 


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। बोर्ड परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने पर जिले के 34 टॉप विद्यार्थियों को कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने अपने हाथों से फूल माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर और उपहार देकर सम्मानित किया। 

जीपीएम जिले में 10वी,12वी टॉपर

कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में कलेक्टर ने 10वीं में चारू गुप्ता को 95.17 प्रतिशत और 12वीं में परी सिंघई को 92.40 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होने पर बधाई दी। इसके साथ ही कक्षा 12वीं में टॉप-10 विद्यार्थियों और कक्षा 10वीं में विभिन्न स्कूलों के 14 और विभिन्न छात्रावासी 10 छात्रों को भी सम्मानित किया। उन्होंने सभी छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह में माता-पिता और शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया था। 

कलेक्टर ने विशेष रूचि लेते हुए 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के पूर्व जिले में बेहतर परिणाम लाने संकुलवार चयनित विद्यार्थियों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन लाने में उनके माता-पिता और शिक्षकों की अहम भूमिका है। बच्चों के बेहतर प्रदर्शन से हमारा जिला गौरवान्वित हुआ है। 

Ahmedabad