ZoyaPatel

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल सामान्य ज्ञान 2025 | CG Mantrimandal GK in Hindi

Mumbai

Q. छत्तीसगढ़ के वर्तमान CM मुख्यमन्त्री कौन है – विष्णु देव साय


1. छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री निम्न में से कौन है ? 

(A) अमरजीत भगत 

(B) लक्ष्मी राजवाड़े

(C) दयालदास बघेल 

(D) श्यामबिहारी जायसवाल 

2. छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री निम्न में से कौन है ? 

(A) जयसिंह अग्रवाल 

(B) लखनलाल देवांगन 

(C) टंकराम वर्मा 

(D) रामविचार नेताम 

3. छत्तीसगढ़ में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कौन है ? 

(A) टंकराम वर्मा 

(B) श्यामबिहारी जायसवाल 

(C) लक्ष्मी राजवाड़े 

(D) अरुण साव 

4. छत्तीसगढ़ के उद्योग एवं श्रम मंत्री कौन है ? 

(A) विजय शर्मा 

(B) लखनलाल देवांगन 

(C) कवासी लखमा 

(D) श्यामबिहारी जायसवाल  

5. छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग निम्न में से किसके पास है ? 

(A) विष्णुदेव साय 

(B) केदार 

(C) विजय शर्मा 

(D) दयालदास बघेल 

6. छत्तीसगढ़ में लोक निर्माण मंत्री कौन है ? 

(A) टंकराम वर्मा 

(B) लखनलाल देवांगन दवा 

(C) अरुण साव 

(D) बृजमोहन अग्रवाल 

7. छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री कौन है ? 

(A) श्रीमति रेणुका सिंह 

(B) श्रीमति लता उसेंडी उसेंडी 

(C) श्रीमति अनिला भेड़िया 

(D) श्रीमति लक्ष्मी राजवाड़े 

8. वर्तमान में छत्तीसगढ़ के वन मंत्री कौन है ? 

(A) टंकराम वर्मा 

(B) विक्रम उसेंडी 

(C) केदार कश्यप 

(D) महेश गड़गा 

9. छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री कौन है ? 

(A) अरुण साव 

(B) राजेश मूणत 

(C) विजय शर्मा 

(D) ओ.पी. चौधरी 

10. छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री कौन है ? 

(A) रामविचार नेताम 

(B) लखनलाल देवांदन 

(C) दयालदास बघेल 

(D) बृजमोहन अग्रवाल

11. छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री कौन है ? 

(A) केदार कश्यप 

(B) श्यामबिहारी जायसवाल 

(C) ओ.पी. चौधरी 

(D) बृजमोहन अग्रवाल 

12. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री निम्न में से कौन बने है ?

(A) अरुण साव 

(B) विजय शर्मा 

(C) ओ.पी. चौधरी 

(D) लक्ष्मी राजवाड़े 

13. निम्नलिखित में से किसे छत्तीसगढ़ विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष चुना गया है ? 

(A) भूपेश बघेल 

(B) चरणदास महंत 

(C) नारायण चंदेल 

(D) टी. एस. सिंहदेव 

14. छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष कौन है ? 

(A) चरण दास महंत 

(B) डॉ. रमन सिंह 

(C) धरमलाल कौशिक 

(D) राम विचार नेताम 

15. छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक कौन है।

(A) श्री अजय यादव 

(B) डॉ. आनन्द छाबड़ा 

(C) श्री अशोक जुनेजा 

(D) श्री राम गोपाल गर्ग 

16. छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्य सचिव कौन है ? 

(A) मनोज पिंगुआ 

(B) आर. पी. मंडल 

(C) अमिताभ जैन 

(D) श्री पी. दयानंद 

17. छत्तीसगढ़ के वर्तमान राज्यपाल है – 

(A) डॉ. रमन सिंह 

(B) अनुसुइया उड़के 

(C) दिनेश नंदन सहाय 

(D) विश्वभूषण हरिचंदन 

Ahmedabad