ZoyaPatel

'सितारे जमीन पर' बहिष्कार की मांग के बीच आमिर खान ने उठाया कदम, यूजर्स बोले- डैमेज कंट्रोल

Mumbai
सोशल मीडिया पर आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' के बहिष्कार की मांग हो रही है। ऐसे में आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने एक कदम उठाया है। यूजर्स इसे नुकसान की भरपाई बता रहे हैं।


इन दिनों आमिर खान अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी इस फिल्म के बहिष्कार की मांग हो रही है। ऐसे में आमिर खान ने एक और काम करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस 'आमिर खान प्रोडक्शंस' ने सोशल मीडिया पर डिस्पले इमेज बदली है। पहले प्रोडक्शन हाउस की डीपी अधिकारिक लोगो थी लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। आमिर खान के इस कदम को लोग डैमेज कंट्रोल बता रहे हैं।

आमिर खान के प्रोडक्शन ने बदली डीपी
शुक्रवार को कई फैंस ने इस बात पर ध्यान दिया कि आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की डीपी पर इसका अधिकारिक लोगो नहीं बल्कि तिरंगा लगा हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक तीनों जगहों पर डीपी बदल दी गई। सोशल मीडिया के बायो में लिखा गया 'यहां अलग अंदाज है।' माना जा रहा है कि यह लाइन उनकी आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का प्रमोशन है।
सोशल मीडिया पर कई यूजर ने आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के इस कदम को नुकसान की भराई बताया है।

इसलिए फिल्म की हो रही बॉयकॉट की मांग
आपको बता दें कि जब से 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर जारी हुआ है तब से ही सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इसके बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि आमिर खान ने भारत-पाकिस्तान के तनाव पर कुछ नहीं कहा है। 

Amir khan didn't post on the pahalgam attack so it's time After successful Boycott Turkey Tourism….. it time to Boycott Amir Khan’s new upcoming Movie “ Sitare Zameen Par
Amir Visited Turkey and met Turkish President & his wife Turkey supported Pakistan…

— Priti Singh (@Balveermehra12) May 14, 2025

आमिर खान ने की थी पोस्ट
हालांकि भारत की तरफ से पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई के बाद आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक पोस्ट किया था। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर लिखा 'ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सलाम। हमारे देश की सुरक्षा के लिए उनके साहस, बहादुरी और अटूट प्रतिबद्धता के लिए हमारे सशस्त्र बलों का आभार। माननीय प्रधानमंत्री को उनके नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के लिए धन्यवाद। जय हिंद।'
आमिर खान के प्रोडक्शंस की तरफ से की गई इस पोस्ट को यूजर्स ने पब्लिक स्टंट बताया।

pic.twitter.com/bOKT1PzsDn

— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) May 12, 2025

कैसे शुरू हुआ भारत पाकिस्तान विवाद?
ख्याल रहे भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।
भारतीय सशस्त्र बलों ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए। इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया।
Ahmedabad